Blade Found in Soap: सावधान रहे! ग्वालियर में नहाने के साबुन में निकला ब्लेड, बच्चे का गाल कटा, पिता ने नेशनल ग्राहक फोरम में दर्ज करवाई शिकायत (Watch Video)
Credit-(X,@mpnewstv)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अब तक हमने कई बार खाने पीने की चीजों में मक्खी, कीड़े होने की घटनाएं देखी है. इसके साथ ही खाने की वस्तुओं में ब्लेड का टुकड़ा और चाकू का टुकड़ा मिलने की बात भी हमने सुनी और उसके कई वीडियो भी देखें  है. लेकिन ग्वालियर की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है और सावधान रहने की चेतावनी भी है. दरअसल ग्वालियर शहर के आनंद नगर में डेटॉल साबुन में एक ब्लेड था. जब 10 साल का बच्चा नहाने के लिए बाथरूम में गया और उसने साबुन को इस्तेमाल किया तो उस साबुन का ब्लेड उसके गाल पर लग गया और जिसके कारण खून बहने लगा, जब पिता ने ये घटना देखी और बच्चे का गाल कटा हुआ देखा तो वे काफी परेशान और हैरान रह गए. इसके बाद जब उन्होंने देखा तो साबुन में ब्लेड था. इस घटना के बाद बच्चे के पिता और घर के लोगों में आक्रोश फ़ैल गया. इस घटना की शिकायत राष्ट्रीय कंज्यूमर फोरम में दर्ज करवाई है. जो वीडियो निकलकर सामने आया है.

उसमें देख सकते है कि साबुन के अंदर एक ब्लेड चिपका हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @mpnewst नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Piece of Blade Found In Samosa: समोसे में मिला ब्लेड का टुकड़ा, होटल से लाने पर खाते समय दिखा, राजस्थान के टोंक जिले की घटना से लोग हैरान

साबुन में निकला ब्लेड 

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक आनंद नगर में रहनेवाले अंगद सिंह तोमर ने पास के दूकान से 10 रूपए की कीमत वाला डेटॉल साबुन ख़रीदा था. जब उनका 10 साल का बेटा अंश बाथरूम गया और इस साबुन से नहाने लगा तो इस ब्लेड के कारण उसका गाल कट गया और बाथरूम में खून ही खून बिखर गया. इसके बाद जब पिता ने देखा तो वे हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने बच्चे को संभाला और उसका इलाज करवाया और जब साबुन को देखा तो उसमें से ब्लेड निकला. इसके बाद वे दोबारा दूकान गए और एक साबुन लेकर आएं तो उसके अंदर भी ब्लेड निकला. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय कंज्यूमर फोरम में दर्ज करवाई है.

लोगों को सावधान रहने की जरुरत

खाने पीने के बाद अब नहाने की साबुन में ब्लेड मिलने की वजह से अब कंपनी की लापरवाही भी सामने आई है. इस घटना में बच्चे के साथ अनहोनी भी हो सकती थी. इस घटना की चर्चा अब पुरे शहर में हो रही है. पिता का आरोप है कि इस साबुन में ब्लेड मिलने के कारण उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी. उन्होंने कहा है कि कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएं, नहीं तो वे कोर्ट जाएंगे.