गोवा के नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में दिखा ब्लैक पैंथर, सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कही ये बात

देशभर में कोरोना महामारी से लगभग सबकुछ अस्त-व्यस्त चल रहा है. इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीते बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ब्लैक पैंथर का तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी साउथ गोवा से एक ब्लैक पैंथर की खूबसूरत फोटो कैमरा में कैद हुई है.'

ब्लैक पैंथर (Photo Credits: Twitter|@DrPramodPSawant)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी से लगभग सबकुछ अस्त-व्यस्त चल रहा है. इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बीते बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ब्लैक पैंथर (Black Panther) का तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी (Netravali Wildlife Sanctuary) साउथ गोवा (Goa) से एक ब्लैक पैंथर की खूबसूरत फोटो कैमरा में कैद हुई है.'

राज्य के सीएम के अलावा एक सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा, 'फिलहाल हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस जंगल में और भी ब्लैक पैंथर है या सिर्फ यही है. फॉरेस्ट ऑफिसर ने आगे कहा कि यह बाघों का इलाका है लेकिन इस तरह अचानक से नेत्रावली सैंक्चुरी में ब्लैक पैंथर का कैमरे में कैदा होना बेहद खुशी की बात है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से मुक्त हुआ गोवा, सारे मरीज हुए ठीक, सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस तस्वीर में ब्लैक पैंथर किसी तालाब के किनारे घनें जगलों में घुमता हुआ नजर आ रहा है. इस तस्वीर पर इंटरनेट यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस तस्वीर पर एक इंटरनेट यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,'जंगल बुक का 'बघीरा' वापस आ गया है.'

इसके अलावा इस तस्वीर पर एक दूसरे इंटरनेट यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये अच्छी खबर है लेकिन ब्लैक पैंथर की लोकेशन बताने से उसकी जान को खतरा हो सकता है. कुछ लोग इसके शिकार की तैयारी भी कर सकते हैं. ऐसे में हमें इसे बचाना होगा.

Share Now

\