कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार कई बड़े फैसले ले चुकी है और आने वाले समय में कई लेगी. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है जिससे आम जनता मोदी सरकार की जयकारे लगा रही है. दरअसल तीन बैंकों के ग्राहकों के खाते में अचानक ही 10 से 25 हजार रुपये की रकम जमा हुई है. जिसके बाद से इन बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारे लग गई है. बताया जा रहा है कि कई ऐसे खाते हैं, जिनके दो बार रकम पैसे डाले गए है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में लोगों के बैंक अकाउंट में 10 से 25 हजार रुपये ट्रांसफर हुए है. तीन बैंक- यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रकम डाली गई है. बताया जा रहा है ज्यादार लोगों के अकाउंट में दो-दो बार पैसे आए है.
यह खबर जंगल की आग की तरह लोगों में फैली. बैंकों के बाहर लोगों की कतारे लग गई. कुछ लोग अपना पासबुक लेकर आए थे तो कुछ खाते से रकम निकालने के लिए बैंक पहुंचे. पैसा आने से लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए. हालांकि यह रकम किसने जमा कराई है इसका जवाब बैंकों के पास भी नहीं है.
इस मामलें पर स्थानीय नेता अपनी-अपनी राय दें रहे है. केतुग्राम के विधायक शेख शाहनवाज ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था की पैसे आएंगे हो सकता है ये वहीं हो. यह भी पढ़े- मिडल क्लास को मिल सकती है बड़ी सौगात, 5 लाख रुपये तक की कमाई पर नहीं देना पड़ेगा इनकम टैक्स
बैंक प्रबंधन में उपभोक्ताओं के खाते में रकम जमा होने की बात स्वीकार की है. लेकिन वो भी अचंभित है. बैंकों ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पैसे कहां से और कौन जमा करा रहा है. यह रकम एनईएफटी (NEFT) के जरिए अकाउंट में जमा कराए जा रहे है.
इसलिए लोगों के खातों में पैसे कहा से आए यह अभी रहस्य बना हुआ है. फिलहाल बैंक इस बात का पता लगाने में जुटे हुए है. लेकिन जिन लोगों के खाते में पैसे आए है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अधिकतर लोगों को लग रहा है कि केंद्र सरकार ने जब्त किए गए कालेधन को उनके खाते में डालना शुरू किया है.