नई दिल्ली: केंद्र सरकार मिडल क्लास को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी दें सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी बजट (Budget 2019) में टैक्स छूट की सीमा 5 लाख रुपये तक बढाई जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इनकम टैक्स (Income Tax) छूट की सीमा सीधा डबल हो जाएगी. अभी 2.5 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगता है.
आयकर विभाग अभी 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स वसूलता है. जबकि 5-10 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी की दर से टैक्स वसूला जाता है. 10 लाख रुपये से अधिक की इनकम 30 फीसदी टैक्स के दायरे में आती है.
दरअसल उद्योग चैंबर सीआईआई (CII) ने हाल ही में सरकार से सरकार से इनकम टैक्स से छूट के लिए आय की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की गुहार लगाई थी. सीआईआई का सुझाव है कि 5 लाख रुपये से कम की इनकम पर टैक्स से छूट मिलनी चाहिए. जबकि 5-10 लाख रुपये तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स लगना चाहिए. जिनकी इनकम 10-20 लाख रुपये है, उनके लिए टैक्स की दर 20 फीसदी होनी चाहिए. जो 20 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं, उन्हें 25 फीसदी के टैक्स दायरे में लाना चाहिए.
वित्त मंत्रालय के साथ बजट पूर्व बैठक में CII ने एक और महत्वपूर्ण सुझाव दिया था. CII चाहता है कि इसे 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी करना चाहिए. मेडिकल एक्सपेंस और ट्रांसपोर्ट अलाउंस पर भी छूट देने की सिफारिश की गई थी.