त्रिपुरा ग्राम पंचायत चुनाव में भी  BJP का बोलबाला, बिना चुनाव लड़े ही 82 प्रतिशत सीटों पर जमाया कब्जा
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

अगरतला: त्रिपुरा में 27 जुलाई को ग्राम पंचायत (Village Panchayat) का चुनाव होने वाला है. लेकिन चुनाव होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की 82 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. उसकी वजह यह है कि विपक्षी दल सीपीएम, कांग्रेस और आईपीएफटी महज 18 प्रतिशत सीटों पर ही अपने उम्‍मीदवार उतार सकी. जिसके बाद राज्य में बीजेपी के 82 प्रतिशत सीटों पर बिना चुनाव लड़े ही जीत मिल गई. जो बीजेपी के लिए किसी खुशी से कम नहीं हैं.

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक त्रिपुरा में एक से आठ जुलाई के बीच विभिन्‍न पार्टियों के 7,488 उम्‍मीदवारों ने 6,646 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 6,127 उम्‍मीदवारों ने 6,111 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस की तरफ से केवल 727 सीटों पर ही अपने उम्‍मीदवार उतारे. तो सीपीएम ने 408 और आईपीएफटी ने केवल 48 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में खड़े किये. वहीं इस चुनाव में 174 सीटों पर निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद, भूपेंद्र यादव बोले- पार्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए शुरू होगा अभियान

इस चुनाव में अपने उम्‍मीदवार सभी सीटों पर न उतारने के पीछे विपक्षी सीपीएम और कांग्रेस की तरफ से बयान आया है. उनकी तरफ से बीजेपी पर आरोप लगाया गया है कि राज्‍य भर में बीजेपी की हिंसा के कारण ऐसा हुआ है. बीजेपी की तरफ से इनके आरोपों को खंडन करते हुए कहा गया है कि राज्य की जनता ने इन लोगों को नकार दिया है और इन्‍हें लड़ने के लिए उम्‍मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से इनकी तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे गए.