Delhi Lok Sabha Exit Polls 2024: दिल्ली में 6-1 से जीत रही बीजेपी, न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान
Representational Image | PTI

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। 2019 के आम चुनाव में दिल्ली में 7-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार छह सीटें जीत सकती है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य द्वारा शनिवार को किए गए एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी को 52 प्रतिशत वोट शेयर दिया गया है.

अपने इंडिया ब्लॉक के सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव लड़ी कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट शेयर मिला.

चुनाव में बीजेपी ने इस बार छह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. प्रवीण खंडेलवाल (चांदनी चौक), हर्ष दीप मल्होत्रा ​​(पूर्वी दिल्ली), योगेंद्र चंदोलिया (उत्तर-पश्चिम दिल्ली), रामवीर सिंह बिधुड़ी (दक्षिणी दिल्ली), कमलजीत सिंह सेहरावत (पश्चिम दिल्ली) और बांसुरी स्वराज (नई दिल्ली) को उम्मीदवार बनाया गया था. केवल एक मौजूदा सांसद, अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी को उत्तर-पूर्व दिल्ली से टिकट दिया गया था.

आप ने चार निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारे और कांग्रेस ने शेष तीन सीटों पर चुनाव लड़ा. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा था कि "कांग्रेस पार्टी की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, लेकिन आज उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वे दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं."