अगर आज हुए लोकसभा चुनाव तो BJP अपने दम पर बना लेगी सरकार, सर्वे में कांग्रेस बुरी पिछड़ी
PM Narendra Modi | PTI

नई दिल्ली: अगर आज लोकसभा चुनाव होते तो एनडीए (NDA) 343 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करता, जबकि बीजेपी अकेले 281 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेती. इंडिया टुडे ग्रुप-CVoter का Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है. सर्वे के अनुसार आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे में कांग्रेस और उसका सहयोगी गठबंधन (INDIA) सिर्फ 188 सीटों पर सिमट जाता. ये आंकड़े इंडिया टुडे-सी वोटर (MOTN) मूड ऑफ द नेशन सर्वे के अनुसार सामने आए हैं. सर्वे में कांग्रेस को 78 सीटें मिल सकती हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जो अब घटती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 184 सीटें आ सकती हैं.

सर्वे में सामने आया?

यह सर्वे 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें 1,25,123 लोगों से बातचीत की गई. इसमें नए इंटरव्यू और पिछले डेटा का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है.

आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस गठबंधन को कितनी सीट-

एनडीए- 343

इंडिया ब्लॉक- 188

अन्य - 12

बीजेपी को बड़ा फायदा

2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए (बीजेपी और उसके सहयोगी दलों) ने कुल 292 सीटें जीती थीं, लेकिन अगर आज चुनाव होते, तो यह आंकड़ा बढ़कर 343 सीटों तक पहुंच सकता है. अकेले बीजेपी ने 2024 में 240 सीटें जीती थीं, लेकिन ताजा सर्वे के मुताबिक, पार्टी को 281 सीटें मिलने की संभावना है.

वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों (INDIA गठबंधन) ने 2024 में 232 सीटें जीती थीं, लेकिन अगर आज चुनाव होते, तो इनकी सीटें घटकर 188 रह सकती हैं. खासतौर पर कांग्रेस की स्थिति और कमजोर होती दिख रही है, क्योंकि 2024 में 99 सीटें जीतने वाली पार्टी अब सिर्फ 78 सीटों पर सिमट सकती है.

छह महीने बाद क्या बदला?

बीजेपी ने पिछले छह महीनों में महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में चुनावी सफलता हासिल कर फिर से लहर बनाने में कामयाबी पाई. खासकर दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी बीजेपी के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है.