लखनऊ, 18 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की. उन्होंने उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा,संगठन की दृष्टि से हमारी पूरी तैयारी चुनाव को लेकर है. यूपी में भाजपा की सदस्यता अभियान के दौरान भी हम लोगों ने इन 10 विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित किया था. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हताशा और निराशा में हैं.
दोनों पार्टी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास कर रहे हैं कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव न हो. मैं समाजवादी पार्टी से आग्रह करता हूं कि वह चुनाव आयोग से मांग करे कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाएं. जहां तक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बात है, उनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं. समाजवादी पार्टी उपचुनाव में अपनी हार मान चुकी है और यह लोग विकास के विरोधी हैं, उत्तरप्रदेश में विकास न हो, अयोध्या का विकास न हो. इनकी मानसिकता यही दर्शाती है. यह भी पढ़ें : बाल विवाह कानून को सभी पर्सनल लॉ पर लागू किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह स्वार्थी लोग हैं. दोनों पार्टियों के बीच स्वार्थ का गठबंधन है. इन दोनों पार्टियों के गठबंधन का इतिहास देखें तो साल 2017 में यह किसी ओर के साथ थे, 2022 में किसी के साथ थे. इनका गठबंधन प्रदेश में अराजकता का दौर लाने के लिए है. प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के लोगों के हित में कार्य कर रही है. इसलिए, मुझे विश्वास है कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा 10 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी.
बहराइच मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. आज उत्तर प्रदेश में अपराध न्यूनतम स्तर पर है. उन्होंने कहा, अपराध के मामले में हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.