UP Polls: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बोले- 2017 का प्रदर्शन दोहराएगी बीजेपी
सीएम योगी (Photo Credit: CM Yogi Office Twitter Handle)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 2017 के प्रदर्शन को दोहराएगी. शर्मा ने जयपुर यात्रा के दौरान कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां उत्तर प्रदेश में घरों तक पहुंच गई हैं और इसका असर नतीजों में दिखेगा.

अंतिम चरण के मतदान के बाद चुनाव परिणाम पूर्वानुमान (एग्जिट पोल) पर शर्मा ने कहा, ‘‘पार्टी का प्रदर्शन 2017 विधानसभा चुनाव के समान रहा है. सीटों की संख्या बढ़ सकती है या मौजूदा संख्या के आसपास रह सकती है.’’

शर्मा ने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है और सरकार ने साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं. उन्होंने दावा किया, ‘‘माफिया या तो उत्तर प्रदेश छोड चुके हैं या जेल में हैं. अब उत्तर प्रदेश में जातिवाद या सांप्रदायिकता नहीं है और केवल विकास है. हमने विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा और यूपी में शुरू हुई विकास यात्रा जारी रहेगी.’’

इससे पूर्व शर्मा ने सीकर में खाटूश्याम मंदिर और चूरू के सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)