राहुल-अखिलेश की रैली में अराजकता पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- जनता इन्हें मौका नहीं देगी
प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में मची भगदड़ को लेकर धर्मेंद्र यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया है.
लखनऊ, 22 मई : प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में मची भगदड़ को लेकर धर्मेंद्र यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की ओर से पर्याप्त फोर्स नहीं दी गई थी जिसके चलते रैली में भगदड़ मची और संबोधन नहीं हुआ. इस पर भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अवनीश त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का तरीका है कि वह अपनी कमियों का दोष दूसरों पर डालें. सच्चाई ये है कि सपा और कांग्रेस के जो अराजक तत्व हैं, उन्होंने अपनी अराजकता फिर दिखाई है. हर चुनाव से पहले वह इसी तरह की अराजकता दिखाते हैं, माहौल खराब करते हैं. यह भी पढ़ें : नाबालिग को जमानत से इनकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप से शीर्ष अदालत का इनकार
सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिनका यह हाल है, उसका चुनाव के बाद क्या हाल होगा, ये जनता चुकी है. 2012 से 2017 तक सत्ता में रहते हुए इन्होंने जो तांडव उत्तर प्रदेश में मचाया था, उसे जनता अभी तक भूली नहीं है. इन लोगों ने अपने तांडव का प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया है. जनता उन्हें जान चुकी है, इन्हें सबक सिखाएगी, फिर मौका नहीं देगी.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से भगवाधारी की तुलना रावण से किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतिभ्रम हो चुका है. उनके नेताओं की मति हर ली गई है. विनाश काले विपरीत बुद्धि चरितार्थ हो रही है. कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. लगातार चुनाव में मिल रही हार से वे हताश हैं और जिस तरह से जनता का प्यार पीएम मोदी को मिल रही है उससे उनकी हताशा और बढ़ गई है.