क्या बीजेपी MLA राजा सिंह ने चुराया पाकिस्तानी सेना का गाना ?
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राजा सिंह लोध एक बार फि से सुर्खियों में आ गए है. दरअसल पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने रविवार को जो गाना 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' जारी किया वह उनके गाने की हुबहू नकल है.
नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राजा सिंह लोध (Raja Singh Lodh) एक बार फि से सुर्खियों में आ गए है. दरअसल पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने रविवार को जो गाना 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' जारी किया वह उनके गाने की हुबहू नकल है. उधर विवाद बढता देख राजा सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी का भी गाना नहीं चुराया है.
तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट कर बताया था कि वह श्रीरामनवमी के अवसर पर एक गाना जारी करेंगे. यह भारतीय सैन्य बलों को समर्पित होगा. सिंह द्वारा गाना जारी करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तानी सेना ने बीजेपी के विधायक का मजाक बनाते हुए भारत को नसीहत दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे.
पाकिस्तानी सेना के दावों के बाद बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि मैंने किसी आतंकी देश के गाने की नकल नहीं की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा लगा कि पाकिस्तानी मीडिया भी मेरे गाने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' को कवर कर रहा है.
पाकिस्तानी सेना की ओर से ट्विट कर कहा गया कि भारत के एक विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंह ने जो गाना गया है उसमें ‘जिंदाबाद पाकिस्तान’ गाने की तर्ज पर ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान’ कर दिया गया है. साथ ही गाने में कुछ शब्दों में भी थोड़ा बदलाव किया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना पाकिस्तानी गाने का एक हिस्सा है. जो कि पाकिस्तान दिवस के मौके पर 23 मार्च को पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई की ओर से जारी किया गया था. इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है. आपको बता दें कि लोध पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं जिनमें से अधिकतर ‘‘भड़काऊ भाषणों’’ को लेकर है.