MP में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को BJP ने बनाया मास्टरप्लान
विष्णु दत्त शर्मा (photo credits : FB)

भोपाल, 5 सितंबर: भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने कहा है कि भाजपा का आयाम बहुत बड़ा है और वह मानवता की सेवा के लिए काम कर रही है. कोरोना के दौरान पार्टी ने सेवा ही संगठन के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा सेवा अभियान चलाया. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान' (National Health Volunteer Campaign) के माध्यम से बूथ स्तर तक प्रशिक्षित टोली खड़ी कर रही है.यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी की लटकी तलवार!

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की भोपाल जिले की मंडल कार्यशाला में भाजपा प्रदेषाध्यक्ष शर्मा ने रविवार को कहा कि भाजपा का यह अभियान लोगों के जीवन बचाने और ताकत देने का अभियान है. इस अभियान के माध्यम से हम सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. शर्मा ने कोरोना की पहली लहर का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक भूमिका निभाई. राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सेवा ही संगठन अभियान का आह्वान किया, तो कार्यकर्ता सेवा कार्य में लग गए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई दिनों से नंगे पांव चल रहे श्रमिकों को चप्पल पहनाने का काम किया तो नि:शुल्क राशन और भोजन वितरण का अभियान भी हाथ में लिया.

उन्होंने कहा कि राजनीति तो हम करते रहेंगे, लेकिन हमारा धर्म राजनीति के साथ सामाजिक भूमिका का निर्वहन करते रहना है. पूरी दुनिया में पहली बार ऐसे संकट में किसी राजनीति दल ने इतनी प्रभावी सामाजिक भूमिका निभाई तो वह केवल भाजपा ही है. कोरोना लहर में व्यापक संकट था, लेकिन संगठन ने आपदा प्रबंधन और सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स ने मिलकर काम किया, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए. पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत भोपाल जिले के अरेरा एवं टैगोर मंडल के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की कार्यशाला आयोजित हुई. इस कार्यशाला पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.