BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ, अन्य नेताओं के साथ यूपी में सरकार गठन पर चर्चा की
जेपी नड्डा (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बुधवार की शाम राज्य में सरकार गठन पर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में चार घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में नई सरकार के गठन, नए मंत्रियों और आगामी विधान परिषद चुनावों (Legislative Council Elections) के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. UP New Cabinet: योगी के नए मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह! कौन बनेगा डिप्टी CM, देखिए संभावित मंत्रियों की लिस्ट

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, राज्य चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील बंसल मौजूद थे.

पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, "सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा की गई. नए नेता के चयन के लिए विधायक दल की बैठक बुलाने और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पर भी चर्चा की गई."

पार्टी नेता ने कहा, "विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नौ अप्रैल को चुनाव होना है. इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और भाजपा के संसदीय बोर्ड की अंतिम मंजूरी के लिए उन्हें सूचीबद्ध किया गया."

सूत्रों ने कहा कि अंतिम रूप दिए गए सभी नामों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए नियुक्त भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की जाएगी.