BJP on Arvinder Singh Lovely Resignation: लवली का इस्तीफा, टुकड़े-टुकड़े कांग्रेस का प्रमाण

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी. भाजपा का कहना है कि एक बार फिर टुकड़े-टुकड़े कांग्रेस का प्रमाण मिला है.

BJP | Photo- X

नई दिल्‍ली, 28 अप्रैल : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी. भाजपा का कहना है कि एक बार फिर टुकड़े-टुकड़े कांग्रेस का प्रमाण मिला है. कांग्रेस के पास देश के लिए कोई मिशन नहीं है, बल्कि कांग्रेस में केवल कन्फ्यूजन, कांट्रडिक्शन और डिवीजन है.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा पर कहा, "कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस हाईकमान के रवैया से अपमानित होकर अपना त्यागपत्र दे रहे हैं. जिस कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ कर दिया, उसी 'आप' को कांग्रेस हाईकमान ने माफ कर दिया." कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली में 'आप' के साथ गठबंधन कर लिया. जिन लोगों ने कहा कि शीला दीक्षित को जेल में डाल देंगे, उसी 'आप' के साथ कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन किया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए कांग्रेस कहती है कि यह पार्टी उग्रवादियों के साथ है, यह पार्टी भ्रष्टाचारी है, लेकिन दिल्ली में इस पार्टी के साथ दोस्ती करते हैं. यह भी पढ़ें : राजस्थान के अजमेर में तीन नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के मौलाना की पीट पीट कर हत्या की

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह के उम्मीदवार दिल्ली पर थोपे हैं, वे ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपने ही घर से चुनाव नहीं जीत पाए. ऐसे लोग दिल्ली में लाए गए, जिनका दिल्ली से कोई कनेक्शन नहीं है. यह उम्मीदवार केवल दिल्ली पर थोपे गए हैं. यह लोग नक्सलियों को शहीद बताते हैं.

उदित राज जैसे उम्मीदवार सनातन को गाली देते हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कुछ कर नहीं पाई, इसका प्रमाण भी कांग्रेस के ही नेता दे रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस हाईकमान अपने नेताओं की बात नहीं सुन रहा. यही वजह है कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक पश्चिम से लेकर पूर्व तक एक-एक करके कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि जब कांग्रेस हाईकमान केवल अपने अस्तित्व के बारे में सोचता है और कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं करता तो इस प्रकार की स्थिति का निर्माण होता है.

Share Now

\