दिल्ली: बीजेपी सांसद हंसराज हंस के दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी, देखें Video
बीजेपी सांसद सांसद हंसराज हंस के दफ्तर के बाहर फायरिंग (Photo Credits: ANI)

दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और मशहूर पंजाबी गायक हंसराज हंस (Hans Raj Hans) के रोहिणी (Rohini) स्थित दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी की गई है. घटना सोमवार शाम पांच से छह बजे के बीच की बताई जा रही है. हालांकि इस गोलीकांड में कोई जख्मी नहीं हुआ है. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान 51 साल के रामेश्वर पहलवान (Rameshwar Pehalwan) के रूप में हुई है. रामेश्वर पहलवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी से गाड़ी और हथियार बरामद कर लिया गया है. आईपीसी की धारा-336 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, दो गोलियां हवा में चलाई गईं. घटना पांच से छह बजे शाम के वक्त की है. फायरिंग की इस घटना के वक्त बीजेपी सांसद का दफ्तर बंद था. हालांकि, गोलीकांड की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह भी पढ़ें- दिल्ली: हौजकाजी इलाके में शोभा यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद हंसराज हंस का iPhone X चोरी.

देखें वीडियो-

दिल्ली पुलिस ने हमले में किसी के हताहत होने की बात से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि सांसद हंसराज हंस ग्रामीण इलाके की जनता से मिलने के लिए इस ऑफिस में रोज बैठा करते थे. इस कार्यालय की स्थापना चुनावों के दौरान ही की गई थी.

उधर, सांसद हंसराज हंस ने भी सोमवार शाम आईएएनएस से हुई बातचीत में गोली चलाए जाने की पुष्टि की है.उन्होंने कहा, 'यह इत्तिफाक ही रहा कि घटना से कुछ देर पहले ही मैंने कार्यालय में मौजूद स्टाफ को 14, पंत मार्ग पर स्थित पार्टी कार्यालय में बुला लिया था. इस कारण अनहोनी टल गई. अगर मौके पर हम लोग होते तो घटना बड़ी हो सकती थी.'

आईएएनएस इनपुट