Maharashtra Letter Bomb: संसद में आज भी गूंजा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार का मामला, खूब हुआ हंगामा

भाजपा के सदस्यों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित आरोपों से संबंधित मामले को राज्यसभा में उठाने की एक बार फिर कोशिश की. इसकी वजह से सदन में थोड़ी देर के लिए हंगामा भी हुआ.

संसद (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 23 मार्च : भाजपा के सदस्यों ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित आरोपों से संबंधित मामले को राज्यसभा में उठाने की एक बार फिर कोशिश की. इसकी वजह से सदन में थोड़ी देर के लिए हंगामा भी हुआ. शून्काल समाप्त होने में कुछ ही मिनट पहले भाजपा के सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि उन्होंने अनिल देशमुख को बर्खास्त करने की मांग का मुद्दा उठाने के लिए नोटिस दिया है. सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्होंने उन्हें इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी है.

भाजपा सदस्य की ओर से इस मामले को उठाने की कोशिश का विपक्षी दलों के सदस्यों ने विरोध किया और इसके बाद सदन में हंगामे की स्थिति बन गई. इस दौरान भाजपा के सदस्यों ने नारेबाजी आरंभ कर दी. सभापति ने कहा कि यह राज्य का विषय है और इसलिए सदन में उठाने की अनुमति नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें : चेन्नई:18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है COVID-19 Vaccine? फ्रंटलाइन वर्कर्स की परिभाषा में अब ऑटो-टैक्सी ड्राइवर और अन्य शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक मामला है और इसे सदन के बाहर उठाइए.’’ उन्होंने सदस्यों को याद दिलाया कि इसी हंगामे के कारण सोमवार को सदन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया था. हालांकि इस बीच प्रश्नकाल प्रारंभ हो गया और फिर सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने लगी.

Share Now

\