कर्नाटक: जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर संकट, बीजेपी बोली- हम सरकार बनाने को तैयार

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार को अल्पमत में आने की संभावना बढ़ गई है. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार है.

सीएम कुमारस्वामी व केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी (Kumaraswamy Govt) की सरकार को अल्पमत में आने की संभावना बढ़ गई है. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद जहां कुमारस्वामी विदेश में भले ही है लेकिन वे वहां बैठे ही सरकार को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में दिखाती कुमारस्वामी की सरकार को लेकर ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देते हैं तो बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

बात दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के इस संकट के बीच कुमारस्वामी सरकार पर बीजेपी पैनी नजर बनाये हुए है. बीजेपी को लग रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी के सरकार बनाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. यही वजह है कि मीडिया ने जब जेडीएस-कांग्रेस के इस संकट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि राज्यपाल के पास सर्वोच्च अधिकार है, संवैधानिक जनादेश के अनुसार यदि वह हमें बुलाते हैं, तो निश्चित रूप से हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमारे पास 105 विधायक हैं. यह भी पढ़े: कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार पर गहराया संकट, कांग्रेस-जेडीएस से इतने विधायकों ने दिया इस्तीफा

वहीं जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे पर जब बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव से सवाल किया गया तो उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को खारिज कर दिया है. लोकसभा चुनावों में गठबंधन के बावजूद, बीजेपी ने भारी जनादेश हासिल किया. यह स्पष्ट रूप से लोगों के मूड को दर्शाता है, विधायक निश्चित रूप से गठबंधन के खिलाफ जनता के गुस्से का खामियाजा भुगत रहे हैं.

बता दें कि 2018 में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, विधानसभा के 225 सीटों में से बीजेपी को 105 सीटें मिली, वहीं कांग्रेस 80 सीटें जीतने में कामयाब रही तो जेडीएस 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जो कांग्रेस बिना शर्त के ही जेडीएस को समर्थन दिया था. जिसके बाद कुमारस्वामी कर्नाटक में कांग्रेस की मदद से अपनी सरकार बनाई.

Share Now

\