BJP Leader Molests Woman Police Inspector: पुणे में बीजेपी नेता प्रमोद कोंढारे पर महिला पुलिस इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ का आरोप, CCTV में VIDEO कैद
(Photo Credits Pune Mirror)

BJP Leader Molests Woman Police Inspector: पुणे में एक सनसनीखेज छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. यहां बीजेपी के पदाधिकारी प्रमोद विठ्ठल कोंढरे पर एक वरिष्ठ महिला पुलिस निरीक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. यह घटना तब हुई जब महिला अधिकारी अपनी ड्यूटी पर थीं और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पुणे दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी थीं.

वीडियो CCTV में कैद

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कोंढरे ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अनुचित तरीके से छूते हुए नजर आ रहे हैं. इस सबूत के आधार पर फरासखाना पुलिस ने कोंढरे के खिलाफ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया है.

देखें वीडियो

पुलिस विभाग में BJP नेता को लेकर काफी रोष

मामले में बीजेपी के पदाधिकारी प्रमोद विठ्ठल कोंढरे के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस विभाग का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना से पुलिस महकमे में भी भारी रोष है. महिला पुलिस अधिकारी बीजेपी नेता की इस शर्मनाक हरकत को लेकर काफी गुस्से में हैं.

कोंढारे आरोपों को किया खारिज

हालांकि, कोंढारे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "मैं पार्टी के निर्देशानुसार कार्यक्रम में मौजूद था और किसी महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया. हालांकि उनके उपर लगे आरोप के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

फरासखाना पुलिस स्टेशन में इस धाराओं में केस दर्ज

फरासखाना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रशांत भासमे ने बताया, "इस मामले में BNS की धारा 74 और 75(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.