Dilip Ghosh's Nephew Arrested: भाजपा नेता दिलीप घोष का भतीजा गिरफ्तार, लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने की दी थी धमकी
(Photo Credit : Twitter)

Dilip Ghosh's Nephew Arrested: पश्चिम बंगाल भाजपा नेता दिलीप घोष के भतीजे अरिंदम घोष को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को आरोपी को झारग्राम कोर्ट ले जाया गया. न्यायाधीश ने 14 दिनों की जेल हिरासत का आदेश दिया है. आरोप है कि अरिंदम के एक युवती से संबंध थे. बाद में वह रिश्ता टूट गया,. अरिंदम ने लड़की के साथ कई इंटीमेट तस्वीरें लीं. अरिंदम के पास उनके व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी थे.

आरोप है कि जब वह किसी और रिश्ते में थी तो अरिंदम ने उसे अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद झाड़ग्राम साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. शनिवार को अरिंदम घोष को गिरफ्तार कर लिया गया. Delhi Student Suicide: 12वीं की परीक्षा में दो सब्जेक्ट में फेल होने पर परेशान होकर छात्रा ने नाले में कूदकर दी जान, शव बरामद

झारग्राम के बेलियाबेड़ा थाने की युवती ने आरोप लगाया है कि अरिंदम से उसके 2021 से संबंध थे. हालांकि, रिलेशनशिप में होने के बावजूद अरिंदम शादी के प्रपोजल के लिए राजी नहीं हुआ. इसके बाद युवती ने दूसरे शख्स से रिश्ते बना लिया. आरोप है कि तभी से अरिंदम ने उसे तरह-तरह से धमकाना शुरू कर दिया. अरिंदम पर कई निजी फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने का भी आरोप है.

आरोप है कि अरिंदम पहले भी कई तस्वीरें और चैट फेसबुक पर फेक अकाउंट  के जरिए अपलोड कर चुका है. यहां तक ​​कि युवती पर अपने साथ संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा था. इसके बाद युवती थाने पहुंची. अरिंदम के पास से एक मोबाइल फोन, कई रिकॉर्डेड वीडियो, फोटो, कुछ निजी फोटो बरामद किए गए हैं.