BJP Foundation Day: स्थापना दिवस पर सम्राट चौधरी ने कहा, पार्टी की चिंता समाज के हाशिये पर रहने वाले लोगों की
बिहार भाजपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद किया गया. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी का झंडा फहराया.
पटना, 6 अप्रैल : बिहार भाजपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद किया गया. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी का झंडा फहराया.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरएसएस के चिंतक और संगठनकर्ता दीनदयाल उपाधयाय और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पुणे के प्यासे मतदाताओं की धमकी- ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं ने भाजपा की स्थापना भारत और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए किया था. उनकी चिंता समाज के हाशिये पर रहे लोगों की रही. आज हम उन्हीं के सपने को पूरा करने में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रारम्भ में विपक्ष के लोग हम पर हंसते थे. आज स्थितियां बदलीं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले 282 और उसके बाद 303 सीटों के साथ देश मे एनडीए की सरकार बनी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनसेवा के संकल्पों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता सतत अपने परिश्रम से देश को आगे बढ़ा रहे हैं. एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने को लेकर हम अपने पूर्वजों के सपने को साकार करने के रास्ते पर चल पड़े हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार में 40 पार और देश में 400 पार के मिशन के साथ विकसित बिहार और विकसित भारत बनाने के संकल्पों को लेकर हम चले हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक मिशन और एक ध्येय लेकर आगे बढ़ता है. आज हमें संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का दिन है.