Lok Sabha Election 2024: पानी के संकट से जूझ रहे पुणे के शिवाजीनगर के खैरेवाड़ी के ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की धमकी दी है. इलाके के लगभग 10 हजार लोग समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं निकाला गया.
पानी की कमी से परेशान लोगोें ने इलाके में “पानी नहीं, तो वोट नहीं” का बैनर लगा दिया है. उनका कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे.” उनकी इस चेतावनी ने राजनीतिक दलों के नेताओं को चिंतित कर दिया है. यहां 13 मई को चुनाव है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: केरल की 20 सीटों में से किसी पर भी दूसरे स्थान पर नहीं रहेगी बीजेपी- पिनाराई विजयन
#WATCH | Maharashtra: Banner of 'No Water No Vote' was put up by Pune residents of the Khairewadi area of Shivaji Nagar.
The residents were protesting over the inadequate water supply in the area. pic.twitter.com/nLzvFCe2ef
— ANI (@ANI) April 5, 2024
इलाके के एक निवासी ने कहा कि वे कई महीनों से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं.पानी की कमी के कारण उनका जीवन दयनीय हो गया है. उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने के बाद स्थिति और खराब होने वाली है. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश दिनों में उन्हें टैंकरों के पानी से काम चलाना पड़ता है. इसके लिए घंटों बर्बाद करना पड़ता है. उन्होंने पीएमसी से पानी की आपूर्ति को पटरी पर लाने की मांग की.