नई दिल्ली: हाथ में गन और शराब लेकर डांस करने वाले बीजेपी (BJP) विधायक (MLA) कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Kunwar Pranav Singh Champion) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. चैंपियन का गाली देने और बंदूक लहराने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने यह कदम उठाया है. दरअसल चैंपियन की इस हरकत से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बहुत नाराज था.
बीजेपी ने अमर्यादित आचरण करने के आरोप में चैंपियन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने पहले ही चैंपियन को पार्टी से निकाले जाने की तरफ इशारा कर दिया था. उधर सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो के आधार पर पुलिस भी कार्यवाई की तैयारी कर सकती है. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो सकता है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड में चौथी बार विधायक चुने गए चैंपियन उत्तराखंड में गुर्जर राजाओं के एक शाही परिवार से आते हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सीए थे. चैंपियन के खिलाफ बंदूक घुमाकर उत्तराखंड के लोगों को गाली देने के आरोप में पहले ही मामला दर्ज हो चुका है.
गौरतलब हो कि उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में एक साथ कई हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया में छाए इस वीडियो में चैंपियन अपने हाथ में एक, दो नहीं, बल्कि तीन रिवॉल्वर और एक असल्ट राइफल के साथ गाने की धुन में ठुमके लगा रहे हैं.
वीडियो में उनके साथ कई और लोग भी डांस कर रहे हैं. वीडियो में उन्हें अपशब्द भी कहते हुए साफ सुना जा सकता हैं. रंगीन मिजाज के बीजेपी विधायक अपनी हरकतों से अक्सर पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी करते रहे हैं. हाल ही में पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए उन्हें निलंबित कर दिया था. उन्होंने एक पत्रकार को धमकाया था.