COVID-19: भाजपा ने राज्य इकाइयों से कोविड के मरीजों के लिए हेल्पडेस्क शुरू करने को कहा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने सोमवार को अपनी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली,19 अप्रैल : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने सोमवार को अपनी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर (Helpdesk and Helpline Number) शुरू करने के निर्देश दिए. इसके जरिए मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं मिलने में मदद की जा सकेगी.

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के खिलाफ अभियान शुरू करने के भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा के निर्देश के एक दिन बाद पार्टी महासचिवों ने इसके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की. यह भी पढ़ें : West Bengal Assembly Elections: भाजपा ने निर्वाचन आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया

इसमें कहा गया कि भाजपा ने अपनी राज्य इकाइयों को निर्दिष्ट हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने को भी कहा ताकि इसके जरिए कोविड रोगियों की मदद की जा सके. बयान के अनुसार पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों से लोगों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं दिलाने में मदद करने का खास निर्देश दिया है.

Share Now

\