Bird Flu Update: मुंबई से सटे पालघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, प्रशासन ने 21 दिन के लिए पोल्ट्री फॉर्म बंद और चिकन की बिक्री पर लगाई रोक
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 24 फरवरी 2021. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh, राजस्थान (Rajasthan) सहित कई राज्यों में कोहराम मचाने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. मुंबई से सटे पालघर में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. सावधानी के मद्देनजर प्रशासन ने 21 दिन के लिए पोल्ट्री फॉर्म बंद और चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी है.

बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में पोल्ट्री फार्म में 45 मुर्गियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पालघर के डिप्टी कलेक्टर किरण महाजन ने कहा कि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने अगले 21 दिनों के लिए चिकन बेचने वाले सभी पोल्ट्री फार्मों और दुकानों को बंद करने का आदेश दिया हुआ है. यह भी पढ़ें-Bird Flu: महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का संकट, एक दिन में 376 पक्षियों की मौत

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू’ फैलने की आशंका के बीच रविवार को 381 पक्षी मृत पाए गए थे. जिसमें नंदुरबार में 190 और अमरावती में 115 कुक्कुट मृत पाए गए थे. इसके साथ ही 23 जनवरी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नौ राज्यों में हुई थी. जिसमें केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात सहित यूपी का समावेश था.