Bird Flu Update: कानपुर जू के सभी पक्षियों को मारने के आदेश, Lucknow Zoo बंद
देश के 7 राज्य में बर्ड फ्लू ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

लखनऊ:- कोरोना संकट के बीच जहां वैक्सीन के आने के बाद थोड़ी लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे थे. वहीं, बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने दस्तक देकर लोगों की नींद उड़ा दी है. इस वक्त देश के सात राज्यों- केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में बाड़े के सभी पक्षियों को मारने का आदेश दे दिया है. क्योंकि कानपुर चिड़ियाघर में भी पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं. इससे पहले बर्ड फ्लू के वायरस मिलने के बाद चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद कर दिया गया था. इसके अलावा चिड़ियाघर से एक किलोमीटर तक के एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसके अलावा चिड़ियाघर से 10 किमी के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से सरकार के निर्देश में कहा गया है कि, मुर्गी और अंडे को खुले वाहनों में नहीं ले जाया जाना चाहिए और मुर्गी बेचने वाले बाजार सप्ताह में एक बार बंद होने चाहिए. बता दें कि चिड़ियाघर में मृत पाए गए पक्षियों के नमूनों के जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर कानपुर चिड़ियाघर को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मात्र पांच दिन की अवधि में ही चिड़ियाघर में चार पंक्षी और दो तोते मृत पाए गए थे.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों में पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू के चलते यहां भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है. बर्ड फ्लू यह बीमारी सिर्फ पक्षियों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों के लिए भी घातक है. इस बीमारी से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान आसानी से इससे संक्रमित हो जाते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दिल्ली को पक्षियों की हुई अकाल मृत्यु की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. कोरोना संकट के बाद बर्ड फ्लू के नई मुसीबत बनकर आई है.