Bird Flu: बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के चलते इस राज्य का बड़ा फैसला, चिकन बेचने पर लगाया प्रतिबंध
बर्ड फ्लू (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 6 जनवरी. देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कहर जारी है. बर्ड फ्लू को ध्यान में रखकर केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर कम कर रही हैं. मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान सहित केरल में कई मामले बर्ड फ्लू के दर्ज किये गए हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगर मालवा जिले में बर्ड फ्लू को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं यहां चिकन बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

बता दें कि आगर मालवा में बर्ड फ्लू के मद्देनजर चिकन बेचने पर बैन लगाया गया है. प्रशासन ने दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा है कि बर्ड फ्लू की बीमारी फैल रही है. जिससे कौओं की मौत हुई है. यह बीमारी इससे अधिक न फैले इसलिए मुर्गी बेचने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर एक्शन मोड़ में योगी सरकार, यूपी के पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया इसे रोकने का ब्लूप्रिंट

ANI का ट्वीट-

वहीं अच्छी खबर यह है कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बर्ड फ्लू के चलते लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. हालांकि प्रशासन ने चिकन या अंडा खाने पर किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं बताया हुआ है. सूबे में कौओं में ही अधिकतर बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हुए हैं. साथ ही राज्य में 10 दिन तक मुर्गे-मुर्गियों के प्रवेश पर रोक लगाई है.