Bird Flu Outbreak: इन राज्यों में बढ़ा बर्ड फ्लू का प्रकोप, बरतें सावधानियां
केंद्र ने बड़ी संख्या में पक्षियों की अचानक मौत के मद्देनजर कई राज्यों में बर्ड फ्लू का अलर्ट भी जारी किया है. यह वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए इंसानों में प्रवेश कर सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना संकट (COVID-19) के बीच देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का संकट खड़ा होता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में हजारों पक्षियों की जान गई है. बर्ड फ्लू, जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) भी कहा जाता है, केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और गुजरात में बड़ी तादाद में पक्षियों की मौत अचानक से हुई है. इसके बाद यह यह स्पष्ट हो गया है कि देश में बर्ड फ्लू फैल रहा है. बर्ड फ्लू के चलते कई राज्य सरकारों से अलर्ट जारी कर दिया है. इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य भी अलर्ट हो चुके हैं.
केंद्र ने बड़ी संख्या में पक्षियों की अचानक मौत के मद्देनजर कई राज्यों में बर्ड फ्लू का अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जिन इलाकों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं, वहां से सैंपल लेने की जरूरत है. कई राज्यों ने सैंपल्स की जांच करनी शुरू कर दी है. वहीं जिन राज्यों से अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है वहां भी सावधानी बरती जा रही है. Bird Flu: एवियन फ्लू का खतरा! जानें क्या हैं बर्ड फ्लू के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के तरीके.
बर्ड फ्लू के डर के बीच, राज्य सरकारों ने निगरानी बढ़ा दी है और दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बाता दें कि बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू वायरस पक्षियों के साथ-साथ इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है. यह बीमारी संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से हो सकती है. यह वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए इंसानों में प्रवेश कर सकता है.
राज्य हुए अलर्ट
केरल: बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए केरल के दो जिलों अलप्पुझा और कोझिकोड के कुछ हिस्सों में मंगलवार को मुर्गियों और बत्तखों को मारने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अलप्पुझा के जिलाधिकारी ने कुट्टनाड और कार्थिकपल्ली तालुकाओं में मुर्गी और बत्तख समेत अन्य घरेलू पक्षियों के मांस, अंडों आदि की बिक्री और कारोबार पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश: राज्य के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि 10 जिलों में लगभग 400 कौवे मृत पाए जाने के बाद राज्य में कौवे की मौत को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच, इंदौर में 142 कौवे मरे, मंदसौर में 100, अगर मालवा में 112 और खरगोन जिलों में 13 कौवों की मौत हुई.
गुजरात: 3 जनवरी को जूनागढ़ जिले में मनावर तहसील के बटवा क्षेत्र में लगभग 53 मृत पक्षी पाए गए. वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राज्य के जूनागढ़ जिले में वन और वन्यजीव अधिकारी पक्षियों के शव मिलने के बाद अलर्ट पर हैं.
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा जिले के पोंग डैम क्षेत्र में एवियन फ्लू से अब तक 1,800 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने कहा कि बर्ड फ्लू वायरस H5N1 के कारण इस क्षेत्र में अब तक 2,403 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा के जिला मजिस्ट्रेट ने मांस और अंडे बेचने पर बैन लगाया दिया है.
राजस्थान: राज्य के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है. पिछले एक हफ्ते में, राजस्थान में कुल 522 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 471 कौवे थे, और बाकी बगुला और बया वीवर शामिल हैं. राज्य के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, यह चिंता का विषय है. राज्य सरकार इस समय अलर्ट पर है.
हरियाणा: रायपुर रानी में 5 दिसंबर से अब तक सैकड़ों मुर्गियों की मौत हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि अब तक पक्षियों में एवियन फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं. हालांकि, कई सैंपल लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है. हरियाणा पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुखदेव राठी ने कहा कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में एवियन फ्लू के प्रकोप के बाद राज्य में एडवाइजरी जारी की गई है.