बीजेपी के कद्दावार नेता और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर बनेगी बायोपिक फिल्म, बेटे उत्पल पर्रिकर ने दी मंजूरी
दिवंगत नेता मनोहर पर्रीकर (Photo Credits: Twitter)

दिवंगत नेता और गोवा के पूर्व चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रीकर (Manohar Parrikar) पर जल्द ही एक बायोपिक (Biopic Film) फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण गोवा की एक प्रोडक्शन कंपनी करने जा रही है. बताया जा रहा है कि गो गोवा गॉलीवुड प्रोडक्शन (Go Goa Gollywood) ने मनोहर पर्रीकर के बेटे उत्पल पर्रीकर (Utpall Parrikar) के साथ इसे लेकर अग्रीमेंट साइन किया है और इसके लीगल राइट्स भी ले लिए हैं. फिल्म को अगले साल 13 दिसंबर, मनोहर पर्रीकर के जन्मदिन के दिन रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को हिंदी और कोंकणी भाषा में रिलीज किया जाएगा. मनोहर पर्रीकर का निधन इस साल 17 मार्च को हुआ था. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. फिल्म के निर्माता स्वप्निल शेतकर (Swapnil Shetkar) ने कहा कि ये फिल्म उनकी निजी और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालेगी. इसी के साथ उनकी सभी सफलता और विवादों को भी फिल्म की कहानी में जगह दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत देने से पहले मनोहर पर्रिकर ने कहीं थीं दो बातें: सतीश दुआ

मुख्य रूप से फिल्म में उनके चीफ मिनिस्टर बनने से पहले की जिंदगी को दिखाया जाएगा जिसके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है. आपको बता दें कि 2014 में मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद मनोहर पर्रीकर ने 2017 तक रक्षा मंत्री के रूप में कमान संभाली.