Madhya Pradesh: बैतूल मे जन्मदिन मनाकर लौट रहे लोगों की बाईक ट्रक से टकराई, 3 की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर लौट रहे लोगों की मोटर साइकिल सामने खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

बैतूल, 9 जून : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर लौट रहे लोगों की मोटर साइकिल सामने खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई. साईंखेड़ा थाना के प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया, '' मोनू उइके, दीपिका धुर्वे, बबलू उइके एवं एक अन्य युवक एक ही बाइक पर मुलताई से जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे. मंगलवार की रात को तेज बारिश का दौर जारी था.

इसके बावजूद बाइक सवार कहीं रुके नहीं. इस दौरान बैतूल-मुलताई मार्ग पर स्थित ससुन्दरा चेक पोस्ट बेरियर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाईक जा टकराई.'' यह भी पढ़ें : नोएडा में मेट्रो रेल सेवाएं 39 दिन बाद बुधवार सुबह से शुरू हुईं

टीआई ने बताया, '' हादसा काफी ह्रदय विदारक था. दो युवक और किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य गम्भीर से घायल हुए युवक केा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उसकी स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. ''

Share Now

\