Bijnor Road Accident: बिजनौर में अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

बिजनौर, 27 मार्च : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, गांव गुनियापुर के नजदीक एनएच- 74 पर बुधवार सुबह सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में पिता और दो बेटे शामिल बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत छह नक्सली ढेर

मृतकों की पहचान अमरोहा के सिकहेराड़ा गांव निवासी मेहर सिंह के बेटे प्रवेंद्र और रतन तथा उनके साले देवेन्द्र के रूप में हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है. बताया जाता है कि ये सभी लोग अमरोहा से ऋषिकेश जा रहे थे. आगे घटना की जांच जारी है.

Share Now

\