गढ़चिरौली के बाद बिहार में नक्सलियों ने किया मौत का तांडव, फूंके जेसीबी और ट्रैक्टर

नक्सलियों का आंतक अक्सर बिहार, झारखंड और गया में अक्सर सुनाई देते रहते हैं. उनके आतंक का तांडव एक बार फिर बिहार के गया में देखने को मिला है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग में फूंक दिया....

गया नक्सल हमला, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

नक्सलियों का आंतक अक्सर बिहार, झारखंड और गया में अक्सर सुनाई देते रहते हैं. उनके आतंक का तांडव एक बार फिर बिहार के गया में देखने को मिला है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग में फूंक दिया. ये घटना बुधवार देर रात 1 मई की है. इस घटना से आप पास के लोग बहुत डरे हुए हैं. ये मामला बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में भोक्ताडीह और जयगीर के बीच घटा. आपको बता दें कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. इससे पहले भी नक्सली ऐसी घटनाओं को यहां अंजाम दे चुके हैं. इन इलाकों में जब भी सड़क निर्माण या विकास कार्य होता है तो नक्सली पैसे मांगते हैं और पैसे न मिलने पर वो जानलेवा घटनाओं को अंजाम देते हैं.

नक्सलियों ने जिंदाबाद का नारा लगाते हुए इस जानलेवा घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी, बुधवार को हुए IED ब्लास्ट में 1 ड्राइवर समेत 15 जवान शहीद

आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र दिवस के मौके पर नक्‍सलियों ने गढ़चिरौली में आईईडी ब्‍लास्‍ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे.

Share Now

\