महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी, बुधवार को हुए IED ब्लास्ट में 1 ड्राइवर समेत 15 जवान शहीद
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Photo Credits: ANI)

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में बुधवार को हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) को अंजाम देने वाले नक्सलियों (Naxals) के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है. जिस जगह पर नक्सलियों ने हमला किया था उस इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक कुरखेड़ा वन क्षेत्र (Kurkheda Forest Area) में नक्सलियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जोरों पर है. बता दें कि बुधवार को गढ़चिरौली में पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया था. नक्सलियों द्वारा किए गए इस आईईडी ब्लास्ट में एक ड्राइवर समेत 15 जवान शहीद हो गए. इस पुलिस वाहन में सी-60 फोर्स के 15 जवान और एक ड्राइवर सहित कुल 16 लोग सवार थे.

कुरखेड़ा-कोरची रोड़ पास नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले को पिछले दो साल में हुए हमलों में अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने इस हमले को कायरतापूर्ण हमला करार देते हुए कहा कि हम इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. इलाके में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई जारी है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 16 कमांडो शहीद, मुठभेड़ जारी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली को नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है और यहां नक्सली ज्यादा सक्रिय हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को हुए IED ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए करीब 150 नक्सली मौके पर मौजूद थे. इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं. हालांकि इससे पहले बुधवार की सुबह गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगी तकरीबन 27 मशीनों और कई गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था.