Bihar: अररिया में दर्दनाक हादसा, फूस से बनी झोपड़ी में भुट्टा भूनते समय आग लगने से 6 बच्चों की झुलसकर मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

पटना: बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में होली त्योहार के एक दिन बाद मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घटित हुई. यहां के एक गांव में 6 बच्चे एक झोपड़ी में भुट्टा भून रहे थे कि उसी समय झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे झोपड़ी में फैल गई और उन सभी 6 बच्चों की उसमें झुलसकर मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 3 साल से लेकर 6 साल तक है. वहीं घटना के बाद सभी के परिवार में मातम हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

खबरों के अनुसार घटना अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कबैया गांव की है. मंगलवार को यहां छोटे-छोटे बच्चे मकई (मक्का) का भुट्टा भून रहे थे. इस बीच एक चिंगारी उड़कर झोपड़ी में जाने के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी झोपड़ी में फैल गई और झोपड़ी से कोई भी बच्चा भाग नहीं सका और उसमें झुलसने से सभी की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों में जो पहचान हुई है. उसमें 3 साल की गुलनाज, 5 साल का अशरफ, 6 साल के दिलवर, 4 साल के बरकस, 5 साल के अली हसन और 5 साल के खुसनिहार के नाम शामिल है. यह भी पढ़े: बिहार: एक चिंगारी ने 8 घरों को जलाकर किया खाक, 4 बच्चों सहित 5 की लोगों मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार सभी बच्चे एक ही मोहल्ले थे. वे दोपहर में घर वालों से छुपकर कहीं से भुट्टा तोड़कर लाये थे. गांव वे ही एक फूस से बने घर में सभी बच्चे भुट्टा भून ही रहे थे कि अचानक से आग की एक चिंगारी भूस से बने घर में लग गई. जिसके बाद अचानक से आग पूरे झोपड़ी में लगा गई और बच्चे झोपड्डी से नहीं निकल सके. आग इतनी भीषण थी कि बच्चों को निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी 6 बच्चों की जलने के कारण मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव वाले जब तक बच्चों की चीख सुनकर घटना स्थल तक पहुंचे, तब तक सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी.