Bihar: फिल्मी अंदाज में युवक शादी का रिश्ता लेकर पहुंचा प्रेमिका के घर, 'चट मंगनी पट ब्याह रचाई'; हर कोई कर रहा है तारीफ
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

पटना: बिहार के नवादा जिले के चंदवारा गांव में एक शादी इस समय काफी चर्चा में हैं. दरअसल विकास नाम का युवक गांव की लड़की भारती से प्रेम (Love) करता था. वह उससे शादी (Marriage) करना चाहता है. शादी के लिए वह लड़की के घर बीते शुक्रवार फिल्मी अंदाज में जा पहुंचा. प्रेमिका (Girlfriend) के घर युवक के  पहुंचने के बाद लड़की के घर वालों से उसने भारती का हाथ मांगा. जिस पर परिवार के लोग कुछ समय विचार-विमर्स के बाद राजी भी हो गए. फिर क्या था दोनों की चट शादी और पट व्याह रचाई गई.

लड़का नवादा नगर थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव  का रहने वाला है.  वह चंदवारा गांव निवासी तेतर चौहान की पुत्री भारती कुमारी से प्यार था. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. विकास ने भारती के घरवालों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया. फिर इस मसले पर दोनों के घरवालों ने विचार-विमर्श कर दोनों की शादी करवा दी. प्रेमी युगल अब पति-पत्नी हो गए हैं. लड़की के घर वालों के रजामंदी के बाद सीतामढ़ी धाम स्थित चौहान मंदिर में परिवार की सहमति से दोनों की शादी कराई गई है. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: इंदौर में अपनी पंसद के लड़के से शादी करने के लिए होर्डिंग पर जा बैठी लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

दोनों परिवार के बीच पहले से है रिश्ता:

लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पहले से रिश्ता है. विकास की बहन जो है वो भारती की भाभी लगती है. इसको लेकर भारती और विकास में नजदीकियां बढ़ीं. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं.   लड़के के कहना के बाद परिवार के लोग भारती की शादी उसके साथ करने के लिए राजी हो गए. क्योंकि विकास भारती को दिल से चाहता है. वहीं शादी के बाद  वहां पर मौजूद सभी लोगों ने इस नए दंपती को आशीर्वाद दिया और अच्छे भविष्य की कामना की. फिलहाल लड़के के इस हिम्मत को देखकर हर तरफ चर्चा हो रही है. .