Bihar: हीट स्ट्रोक से मौत का आंकड़ा बढ़ा, आरा में अंतिम संस्कार के लिए कम पड़ गईं लकड़ियां
Representative Image | Photo: PTI

पटना: बिहार इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रहा है. राज्य में चल रही लू (Heatwave) से कई लोगों की जान जा चुकी है. भीषण गर्मी ने यहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले 20 दिनों से अब तक लू कई लोगों की जान ले चुकी है. हीट स्ट्रोक की वजह से लगातार लोगों की मौत हो रही है. बिहार के आरा में गर्मी से हालात बेहद खराब हैं आलम यह है कि बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद अब यहां चिता जलाने के लिए लकड़ियां भी कम पड़ गईं हैं. India Today ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया. Monsoon Update: कहां पहुंचा मानसून? अगले 2-3 दिनों में इन राज्यों में करेगा एंट्री, मुंबई के लिए बढ़ा इंतजार.

आरा में हालात अभी कोरोना के दौर जैसे बन गए हैं. यहां अस्पतालों में भीड़ है और श्मशान घाटों पर भी भीड़ है. रिपोर्ट के अनुसार स्थिति ऐसी है कि एक चिता की आग बुझ भी नहीं पाती है कि दूसरा शव वहां अंतिम संस्कार के लिए पहुंच जाता है. अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी बेचने वाले दुकानदार ने कहा कि जिस तरीके से इन दिनों लोगों की मौत हुई है उससे शवों को जलाने के लिए लकड़ी कम पड़ गई है.

श्मशान घाटों में बढ़ी लकड़ी की कीमत

प्रचंड गर्मी और लू लगने से मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि होने के कारण अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की कीमत बढ़ गई है. चिता को जलाने के लिए लकडियां कम पड़ने लगी है, इसलिए दुकानदारों ने लकड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

बिहार में केंद्रीय टीम तैनात की जाएगी

भीषण गर्मी के बीच विशेषज्ञों की टीम गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों में मदद करने के लिए बिहार का दौरा करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के कुछ हिस्सों में जारी 'लू' की स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार (20 जून) को एक हाई लेवल मीटिंग की थी, इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर (ICMR), आईएमडी (IMD) और एनडीएमए (NDMA) के विशेषज्ञों की टीमें गर्मी से संबंधित बीमारियों को दूर करने में मदद के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी.

बिहार में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में हीटवेव का पिछले 11 साल का रिकॉर्ड टूटा है. इस बार सबसे ज्यादा लंबे समय तक लू चली है. बीते दिन बिहार के नवादा जिले का वारिसलीगंज और रोहतास जिले का डेहरी सबसे ज्यादा गर्म रहा. वारिसलीगंज का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.