Bihar: महिला ने एक साथ 2 बेटे और 3 बेटियों को दिया जन्म, दंग रह गए डॉक्टर- जानें पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

पटना: बिहार (Bihar) में सिवान (Siwan) के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) से एक दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक महिला ने एकसाथ पांच बच्चों का जन्म दिया. इस घटना से न केवल आम जन बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं. सभी पांच नवजातों में 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं. फिलहाल सभी शिशुओं की हालत नाजुक होने पर उन्हें पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है, जबकि मां को सीवान सदर अस्पताल में एडमिट किया गया है.बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीवान नगर थाना क्षेत्र के स्माइल शाहिद टाकिया इलाके में रहने वाले मोहम्मद झुना (Mohammad Jhuna) की पत्नी फूलजहां (Phooljahan) गर्भवती थी. उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार दोपहर ऑपरेशन के बाद फूलजहां ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया, जिसमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद से फूलजहां की हालत सामान्य है. जबकि डॉक्टरों ने शिशुओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. सीवान में एक साथ 5 बच्चों को जन्म देने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी हैरान हैं.

हालांकि सभी बच्चों को पीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में रखा गया है, जहां वें डॉक्टरों की निगरानी में है. जबकि मां की हालत बेहतर है. सीवान के सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन से एक साथ 5 बच्चों का जन्म हुआ जिसमें सभी बच्चों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.