शर्मनाक! मुजफ्फरपुर में 3 महिलाएं चढ़ी अंधविश्वास की बलि, चुड़ैल होने के शक में गांव वालों ने पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
चुड़ैल होने के शक में तीम महिलाओं की बेरहमी से पिटाई (Photo Credits: ANI)

मुजफ्फरपुर: आधुनिकता के इस दौर में भारत में कई जगहों पर आज भी जादू-टोना, भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वास (Superstition) पर आंख बंद करके लोग भरोसा करते हैं. कई बार कुछ बेगुनाह लोग भी इस अंधविश्वास की बलि चढ़ जाते हैं. अंधविश्वास और अमानवीय घटना को अंजाम देने वाला एक ऐसा ही मामला बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से सामने आया है. जहां डकरमा (Dakrama) गांव के लोगों को तीन महिलाओं पर चुड़ैल (Witches) होने का शक था और अपने इस शक के आधार पर उन्होंने अमानवीय घटना को अंजाम देते हुए न सिर्फ उन महिलाओं को अर्धनग्न कर उनकी बेहरमी से पिटाई की, बल्कि उन्हें पीट-पीट कर अधमरा भी कर दिया. बताया जा रहा है कि यह शर्मनाक घटना सोमवार की है.

गांव के कुछ लोगों ने तीनों महिलाओं पर तंत्र-मंत्र सीखने का आरोप लगाते हुए पंचायत बुलाई, जहां मौजूद भीड़ में बेरहमी से उन महिलाओं को पीटा गया और अर्धनग्न करके उन्हें गांव में घुमाया गया. एक ओर जहां गांव वाले इन महिलाओं को बेरहमी से पीट कर अधमरा करते रहे तो वहीं दूसरी तरफ तमाशबीन बने कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे.

चुड़ैल बताकर गांव वालों ने की 3 महिलाओं की पिटाई

वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वी मुजफ्फरपुर के एसडीओ कुंदन कुमार ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह एक अपराध है. मामले की पूरी जांच किए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: सूर्य ग्रहण के दौरान मां बाप ने अन्धविश्वास में दिव्यांग बच्चों को जमीन में गर्दन तक गाड़ा

गौरतलब है कि ग्रामीणों की हिंसा का शिकार बनी ये तीनों महिलाएं घटना के वक्त खुद को निर्दोष बताते हुए मदद की गुहार लगा रही थीं. हैरत की बात तो यह है कि इस घटना के कई घंटों बाद तक मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन जैसे ही इसका वीडियो वायरल हो गया, पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गई. अब इस मामले की जांच की जा रही है.