बिहार: छठ पूजा के दौरान समस्तीपुर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत
समस्तीपुर में आज छठ पूजा के दौरान एक घाट के पास मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा बचाव कार्य जारी है. ये मामला समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव स्थित काली मंदिर का है.
बिहार: समस्तीपुर में आज छठ पूजा के दौरान एक घाट के पास मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा बचाव कार्य जारी है. ये मामला समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव स्थित काली मंदिर का है. पूजा के दौरान मंदिर की छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई, इस अफरा तफरी में दबने से 6 महिलाओं के घायल होने की भी खबरें आ रही हैं.
छठ के भीड़-भाड़ वाले पर्व की वजह से कई जगहों से लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना बिहार के औरंगबाद सूर्य कुंड में हुई है. खबरों के अनुसार उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए भीड़ काफी बढ़ गई थी, जिसकी वजह से लोगों में अफरा तफरी मच गई थी, जिसकी वजह से कई लोग दब गए. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
देखें ट्वीट:
यह भी पढ़ें: दिल्ली: रन्हौला में छठ घाट पर हादसा, 1 बच्चे की मौत, दो घायल
छठ पूजा के दौरान होनेवाली ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल भी बिहार में छठ पूजा के दौरान घाट पर कई लोगों के घायल होने की खबरें आई थीं.