दिल्ली: रन्हौला में छठ घाट पर हादसा, 1 बच्चे की मौत, दो घायल
छठ पूजा 2018 (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पूरे देश में मंगलवार को छठ पूजा बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस बीच पश्चिमी दिल्ली के रन्हौला से खबर है कि छठ पूजा के दौरान घाट पर दीवार गिरने के चलते एक बच्चे की मौत हो गई, जबकी 2 बच्चे घायल हो गए. खबरों के मुताबिक यह हादसा छठ पर्व के दौरान बनाए गए छठ घाट की दीवार गिरने से हुई. जब घाट पर जमा हुए लोग पूजा पाठ कर रहे थे उसी समय अचानक से वह दीवार गिर गई.

इस हादसे के बाद घाट पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. आनन- फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मौके की मुआयना किया. जिसके बाद वह मामले की जा जांच में जूट है. पुलिस ने इस घटना के बार में जो मीडिया को बताया है उसके मुताबिक आउटर दिल्ली के रन्हौला इलाके में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. काफी संख्या में वहां लोग जुटे थे. इस दौरान बच्चे अपने माता-पिता के साथ छठ घाट पर आए थे. तभी वहां पर खेल रहे बच्चों पर अचानक से दीवार गिर गई और घटना में पास में खेल रहे तीन बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. जिसमें एक बच्चे की मौत हुई है और दो घायल हुए है. यह भी पढ़े: Chhath Puja 2018: दिल्ली सरकार ने की घोषणा, सभी स्कूल 13 नंवबर को छठ पूजा के अवसर पर रहेंगे बंद

घटना के बाद मृतक बच्चे की पहचान ब्रजेश के रूप में हुई है. वहीं इस घटना में दो बच्चे जा घायल हुए है. उनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. दोनों बच्चों की हालत भी गंभीर है.