PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर बिहार के दौर पर है. बिहार के नवाद में एक सभा के दौरान यूपीए की सरकार पर जमकर भरसे. प्रधानमंत्री ने भरी सभा में कहा कि हमने 10 साल में वह हासिल किया जो आजादी के 60 साल में नहीं हो सका. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सब उनकी वजह से नहीं, बल्कि आपकी एक वोट के चलते हुआ. आज देश-विदेश में हर जगह भारत का डंका बज रहा है तो यह सब आपकी वजह से हो रहा है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यह सही समय है. भारत का समय आ गया है. हमें इस अवसर को नहीं खोना चाहिए और इसलिए यह चुनाव 2024 बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. पिछले 10 वर्षों में बिहार के लोगों ने देशहित में कई बड़े फैसले लिए हैं, आज भारत में और बिहार में, आधुनिक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है बिहार में बन रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है, वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही हैं. यह भी पढ़े: PM Modi On Triple Talaq: तीन तलाक एक खतरा था! मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की, चुरू रैली में बोले प्रधानमंत्री
Video:
#WATCH | Addressing a public rally in Nawada, Bihar Prime Minister Narendra Modi says, "...I said this from the ramparts of Red Fort that this is the right time. India's time has come. We should not lose this opportunity and hence this election of 2024 has become very… pic.twitter.com/9Z84XwRMey
— ANI (@ANI) April 7, 2024
नीतीश कुमार की तारीफ की:
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ भी की. वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि.गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.