Bihar Stampede in Puja Pandal: बिहार के गोपालगंज में पूजा पंडाल में भगदड़ होने से 3 की मौत, 14 घायल
बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़ में तीन लोगों - दो बुजुर्ग महिलाएं और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना गोपालगंज शहर के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल मोहल्ले में हुई.
![Bihar Stampede in Puja Pandal: बिहार के गोपालगंज में पूजा पंडाल में भगदड़ होने से 3 की मौत, 14 घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/05/Dead-Body.jpg)
पटना, 24 अक्टूबर : बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़ में तीन लोगों - दो बुजुर्ग महिलाएं और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना गोपालगंज शहर के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल मोहल्ले में हुई.
उन्होंने कहा, "राजा दल इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल के गेट के ठीक पहले एक बच्चा जमीन पर गिर गया. दो बुजुर्ग महिलाओं ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक भीड़ थी. भीड़ ने उन्हें कुचल दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.'' यह भी पढ़ें : Fake Passport Scam: सीबीआई ने कोलकाता आरपीओ के 4 कर्मियों को गिरफ्तार किया
सूत्रों ने बताया है कि घटना के वक्त वहां पुलिस की तैनाती नहीं थी. शाम को महानवमी के कारण बड़ी संख्या में लोग उमड़े तो भीड़ बेकाबू हो गई. इससे वहां भगदड़ मच गई और नाबालिग लड़का जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद जिला पुलिस ने राजा दल इलाके में पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी और स्थिति को नियंत्रित किया. अन्य घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.