Bihar Road Accident: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर के एक ढाबे में घुस जाने से चार लोग चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, 12 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह हादसा पाटेपुर थाना के अंतर्गत बहुआरा चौक पर हुआ. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया. यह भी पढ़े: UP Road Accident: ट्रक और बस की टक्कर में 5 की मौत, 22 घायल
हादसा दोपहर को हुआ, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ढाबे में घुस गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और चार लोग मारे गए. हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्राहक जान बचाकर भागे.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डम्पर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी पिटाई कर दी. पुलिस अधिकारी एच.के. सिंह ने कहा, "चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.













QuickLY