Bihar Shocker: बेटे ने पिता से पैसों की मांग की, मना करने पर ईंट से कुचल कर मार डाला, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Bihar Shocker: बिहार (Bihar) के पटना में एक कलयुगी बेटे जिसका नाम सागर (Sagar) है. बीती रात उसने अपने पिता देवेन्द्र सिंह (Devendra Singh) से कुछ पैसे मांगे. लेकिन उसके पिता (Father) ने उसे पैसे देने से मना कर दिया है. जिसके बाद वह भड़क गया और अपने पिता को पीटने लगे. पीटने से भी मन नहीं भरा तो उसने ईंट कुचलकर मार डाला. वारदात के बाद शख्स की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. वरदाता पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा गांव की है.

जानकारी के अनुसार देवेन्द्र सिंह पेश से किसान था. उसके दो बेटे सागर कुमार (22 वर्ष) दूसरा साहिल कुमार 10 वर्ष हैं. देवेन्द्र सिंह अपने बड़े बेटे सागर को पढ़ाने की पूरी कोशिश की. लेकिन उसका पढाई में मन ना लगने की वजह से वह पढाई बीच में ही छोड़ दिया. पढाई छोड़ने के बाद वह काम भी नहीं करता था. ऐसे में वह घर से पैसे ले जाकर खर्च ही करता था. इस बात को लेकर सागर के पिता उससे नाराज ही रहते थे. कुछ दिन पहले उसने पाने पिता से एक मोटी रकम की मांग की थी. जिसे उसके पिता ने देने से मना कर दिया था. जिसके बाद से दोनों के बीच तनाव और बढ़ गई. यह भी पढ़े: UP Shocker: पिता ने मकान बेचने से किया मना तो बेटे ने गला दबाकर कर दी हत्या, रजाई में लपेटकर शव को लगाईं आग

देवेन्द्र और उसके बेटे सागर के बीच बीती रात पैसों को लेकर झगड़ा हुआ. बात बढ़ने के बाद सागर ने अपने पिता की डंडे से पिटाई करने लगा. खून-खराबा होते देख देवेन्द्र का छोटा बेटा साहिल उन्हें बचाने के लिए अपने चाचा को बुलाने के लिए दौड़ा. वहीं, घर में मौजूद मां कुछ कर पाती उससे पहले सागर ने घर के आंगन में रखे ईंट पर अपने पिता को पीटते हुए उनका सिर कुचल डाला. जिसके बाद उनके सिर से अधिक खून बह जाने की वजह से देवेन्द्र सिंह की मौत हो गई.