Bihar Shocker: बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, मकान का छज्जा और दीवार गिरने से तीन महिलाओं की मौत
बिहार के नालंदा और बांका जिले में मकान का छज्जा गिरने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओ में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
Bihar Shocker: बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) और बांका जिले (Banka District) में मकान का छज्जा गिरने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओ में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. बिहार के नालंदा और बांका जिले में मकान का छज्जा गिरने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओ में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. यह भी पढ़ें: Bihar Food Poisoning: बिहार के समस्तीपुर में स्कूल में मिड-डे मील खाने से 100 छात्राएं बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस के मुताबिक, राज्य भर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के दौरान नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांवा गांव में सौदागर पासवान के पुराने मकान का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतकों में राजन पासवान की पत्नी रंजू देवी और बालेश्वर पासवान की पत्नी श्याम सुंदरी देवी है. इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है. यह भी पढ़ें: Bihar Honor Killing: बिहार में महिला ने दो बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या की
इधर, बांका जिला के शंभूगंज में भट्ठाचक मजगांय गांव में कच्ची दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना में रामबदन की पत्नी फूलन देवी की मौत हो गई. करीब आठ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.