Bihar Shocker: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आरा, 15 नवंबर : बिहार के भोजपुर जिला में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. लोगों ने प्रेमी को प्रेमिका से मिलते पकड़ लिया और उसको लाठी, डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. घटना कृष्णागढ़ थाना के सोहरा गांव की बताई जा रही है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन तिवारी का सोहरा गांव की रहने वाली एक लडकी से प्रेम संबंध था. बताया जाता है कि चंदन सोमवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने सोहरा गांव गया था.

बताया जाता है कि इसी दौरान लोगों ने चंदन को पकड़ लिया और उसकी लाठी, डंडे से जमकर पिटाई कर दी. अत्यधिक पिटाई के कारण चंदन की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सोहरा गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक की प्रेमिका पहले से ही विवाहित है. यह भी पढ़ें : Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर की हत्या करने के बाद जून तक उसका इंस्टाग्राम अकाउंट यूज करता था आफताब

कृष्णागढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रेमिका के पति, देवर और ससुर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी को बुलाया था, या वह खुद मिलने पहुंचा था. इधर, घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.