Bihar Shocker: शादी समारोह में अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत
Representational Image | Pixabay

पटना, 13 जुलाई : पटना के खगौल थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जमुई जिले के मयलपुर गांव निवासी टुन्नू सिंह के बेटे अमित कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह की शादी थी. शुक्रवार की शाम बारात आई थी. खगौल के मुस्तफापुर स्थित एक मैरिज हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था.

इसी बीच, देर रात ढाई बजे अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. कोई कुछ समझ पाता तब तक दो लोगों को गोली लग गई. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोल्डन सिंह और श्रवण सिंह के रूप में हुई है. दोनों जीजा और साले बताए जा रहे हैं. गोल्डन सिंह मयलपुर निवासी थे तो श्रवण सिंह का यहां ससुराल था. यह भी पढ़ें : Odisha: लग्जरी कार ना मिलने पर भड़के उठे राज्यपाल के बेटे, अधिकारी को पिटने का आरोप, जूते चाटने को भी कहा!

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, खगौल थानान्तर्गत एक मैरिज हॉल में कुछ अपराधियों द्वारा दो व्यक्तियों को गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.