पटना, 4 अप्रैल : बिहार के किशनगंज जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमत पाड़ा में रविवार शाम को हुई. मृतक की पहचान नशीम आलम (42) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद आलम का अपने बड़े भाई नशीम आलम से दो इंच जमीन को लेकर संपत्ति विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह दोनों के बीच कहासुनी हो गई. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली में 17 साल की लड़की को अमेरिकन बुली डॉग ने काटा, केस दर्ज
हालांकि, नौशाद शाम को लौटा और नशीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कोचाधामन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "अपराध करने के बाद नौशाद गांव से भाग गया. हमने मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. नौशाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है."