Bihar Shocker: पटना में लड़कियों के साथ कथित दुष्कर्म और एक की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने शुक्रवार को पटना के फुलवारी शरीफ में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और एक लड़की की हत्या के मामले का उद्भेदन करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

पटना, 12 जनवरी : बिहार पुलिस ने शुक्रवार को पटना के फुलवारी शरीफ में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और एक लड़की की हत्या के मामले का उद्भेदन करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस ने व्यापक जांच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक की जांच में एक व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़ें : Bank Fraud Cases: भूषण स्टील से जुड़े 56 हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार पाँच लोगों को ईडी की हिरासत में भेजा गया

उल्लेखनीय है कि फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार को महादलित समुदाय की दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थी. मंगलवार को गांव के पास ही एक खेत में लावारिस हालत में एक लड़की बदहवास अवस्था में मिली, जबकि एक का शव वहीं से बरामद किया गया. जख्मी हालत में मिली लड़की को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी और पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टिमेटम भी दिया था कि अगर 24 घंटे में अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक रुख अपनाया जाएगा.

Share Now

\