Bihar: फर्जी आईटी अधिकारी बनकर आए लुटेरों ने बालू व्यवसाई के घर से 25 लाख नकद व जेवरात उड़ाए
बताया जाता है कि इसी दौरान किसी ने व्यवसाई को भी घटना की सूचना दे दी. जब संजय सिंह घर पहुंचे तो उन्हें एक फर्जी अधिकारी ने अपने वाहन में बैठा लिया. रुपए एवं जेवरात लेने के बाद अपराधियों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद करके व्यवसाई को कार्यालय आने को कहकर वाहन से फरार हो गए.
लखीसराय: बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) जिले के कबैया थाना क्षेत्र में लूट की एक अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आई है, जहां सोमवार को फर्जी आयकर (IT) अधिकारी बनकर आए लुटेरों ने एक बालू व्यापारी (Sand Trader) के घर से 25 लाख रुपए नकद सहित लाखों के जेवरात (Jewellery) लूटकर फरार हो गए. पुलिस (Police) भी इस घटना से सकते में है और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है. Bihar: बक्सर जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर, मौके पर पहुंचे बड़े अफसर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर पांच से छह की संख्या में आए लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बनकर न्यू कोर्ट एरिया मुहल्ले में रहने वाले बालू व्यवसायी संजय सिंह के मकान में घुस गए. घर में घुसते ही अपराधियों ने महिलाओं और बच्चों को कब्जे में ले लिया और उनसे मोबाइल छीन लिया.
इसके बाद घर में रखे 25 लाख रुपए नकद एवं जेवरात लेकर फरार हो गए.
बताया जाता है कि इसी दौरान किसी ने व्यवसाई को भी घटना की सूचना दे दी. जब संजय सिंह घर पहुंचे तो उन्हें एक फर्जी अधिकारी ने अपने वाहन में बैठा लिया. रुपए एवं जेवरात लेने के बाद अपराधियों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद करके व्यवसाई को कार्यालय आने को कहकर वाहन से फरार हो गए.
सिंह ने आयकर विभाग से जब इस संबंध में जाकर जानकारी ली, तो उन्होंने किसी ऐसी छापेमारी से इंकार किया.
इसके बाद व्यवसाई ने इसकी सूचना थाना को दी. कबैया के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधियों के आने जाने से लेकर वाहन की रिकॉडिर्ंग मौजूद हैं, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है. घर के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.