बिहार में बाढ़ को लेकर सियासत शूरू, राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को दी ये नसीहत

बिहार में बारिश से आये बाढ़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए नसीहत दी है कि उन्हें बाढ़ सर्वेक्षण के लिए सड़क मार्ग से जाने जाना चाहिए था.

राबड़ी देवी और नीतीश कुमार (Photo Credits- PTI)

पटना: बिहार के 12 से ज्यादा जिलों में आई बाढ़ को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में सोमवार को दोनों सदनों में विपक्ष ने बाढ़ को लेकर सत्तापक्ष पर निशाना साधा और हंगामा किया. इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए उन्हें बाढ़ सर्वेक्षण के लिए सड़क मार्ग से जाने की नसीहत दी. बिहार विधानसभा की सोमवार की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा पोर्टिको में राजद सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने बाढ़ में राहत और बचाव कार्य प्रारंभ नहीं करने को लेकर हंगामा किया.

सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद भी विपक्षी दलों ने हंगामा किया और तटबंध बनाने के नाम पर सरकारी राशि के लूट करने का आरोप लगाया। यही हाल विधान परिषद में भी देखने को मिला. इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बाढ़ का सर्वेक्षण सड़क मार्ग से करना चाहिए ना कि हवाई यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कभी चूहा शराब पी रहा है तो कभी तटबंध काट देता है. यह भी पढ़े: बिहार में हालात भयावह: भारी बारिश से कमला नदी उफान पर, दरभंगा के कई गांवों में बाढ़

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ को लेकर पहले से कोई तैयारी नहीं करती। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा बिहार बाढ़ की चपेट में है और बिहार का कोई अधिकारी, मंत्री बाढ़ पीड़ितों से मिलने जमीन पर नहीं जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तो अधिकारियों के बीच लूट-खसोट मची हुई है.

Share Now

\